नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

लखनऊ, 23 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-9 की प्रतिभाशाली छात्रा आन्या अग्रवाल ने ऑनलाइन आयोजित अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता ‘सेन्ट्रल स्टेज डांस कम्पटीशन’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता मिशन सशक्तीकरण संस्था के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आन्या ने सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीता है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई, जिसके अन्तर्गत आन्या ने तीनों राउण्ड में अलग-अलग थीम पर अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया एवं गीत-संगीत के उत्कृष्ट ज्ञान व सुमधुर नृत्य प्रदर्शन द्वारा निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Grand Inauguration of the 'Intl. Students' Quality Meet' at CMS

Grand inauguration of 'SPARDHA-2024'

Parents witness multifaceted talents of children