अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र दल मॉरीशस रवाना


 लखनऊ, 22 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड एवं अलीगंज (प्रथम कैम्पस) का 19-सदस्यीय छात्र दल अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु आज मॉरीशस रवाना हो गया। मॉरीशस रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं दी। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू...) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। मॉरीशस रवाना हुए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में अर्श द्विवेदी, धैर्य गुप्ता, श्रंृजनी वर्मा, अभिमन्यु प्रताप सिंह भदौरिया, अक्षरा श्रीवास्तव, कार्तिकेय सरोज, निहारिका श्रीवास्तव, सानवी तिवारी एवं अर्यांश श्रीवास्तव शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव एवं सुश्री शिखा सरीन कर रही हैं। इसी प्रकार, सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल में तृषा सिंह, ईशु सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अलंकृता यादव, तानवी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव एवं आकृति सिंह शामिल हैं। इस छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका डा. शुचि तिवारी कर रही हैं।इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्र दल ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करेगा एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेगा। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CMS student sets two World Records in Gymnastics

CMS Station Road Campus organizes Sports Day Sporting talents of little ones enthrall their parents

Grand Inauguration of the 'Intl. Students' Quality Meet' at CMS